मंगलवार, 19 अगस्त 2008

बाढ़

रूदन चीत्कार और
चारों तरफ बाढ़ बाढ़
आखों में तूफान लिए गांव रोता
शहर को गए खबर
हुई देर बहुत मगर
होकर बेफिकर अभी भी सो रहा है शहर
टकराने लगी घर से लहर
फिर भी इंतजार है आंखों में गांव के
आती होगी फौज अब शहर से
रात भर निहारते
हार गया इंतजार
भोर हुआ सूरज ने दिखलाया
मरी मछलियां, मेरे आदमी, मरे मवेशी
अगले रोज छपी खबर
पानी में किसी ने चुपके से
घोल दिया था जहर

कोई टिप्पणी नहीं: