मंगलवार, 19 अगस्त 2008

महानगरी से एक चिट्ठी अम्मा को

इस महानगरी में
कुछ भी तो नहीं है मां
एक छलावे के सिवा

चौड़ी सड़को के सीने पर
चौबीसों घंटे दौड़ लगाता है
इस महानगरी का मानव
एक दूसरे को पीछे छोड़ देने की होड़ में
धुंआ उड़ाती मोटरों के साथ
जाने कितने अधजले ख्वाब तैर रहे हैं
यहां की हवाओं में
धुंआ जवानों के भी आसपास मंडराता है
और धुओं में वे अपने गम को छिपाते हैं

यहां के विद्यामंदिरों में
प्रतिभा नहीं
वर्ग और राशि पूछी जाती है
एक छलावा पढ़ते हैं हम
यहां की चमक -दमक के पीछे
जाने कितनी कालिमा है

गगनचुंबी हवेलियों में भी यहां
रहते हैं चंद लोग
और हजारों नंगे भूखे फुटबाथों पर
दिन रात धुआं फेंकती हैं,यहां की चिमनियां
एक -एक मालिक के हजारों मजदूर हैं
उनके स्याह चेहरे पढऩे लायक भी बन पाया हूं मां
फिर और क्या-क्या पढ़ पाऊं गा?

कोई टिप्पणी नहीं: