रविवार, 17 अगस्त 2008

चौकसी

बसाए आंख में
सपनो के इंद्रधनु की
हत्या रोज करता हूं
कैसे जिंदा हो जाता प्रात
रात तो रोज मरता हूं

गुजरते भयावह
बियावान जंगल से
निशीथ में भी
भयभीत न होता.
मगर गलियों व सड़कों से
गुजरते रोज डरता हूं.

कौन जाने किस बरस
किस मास किस दिन
क्या हो जाये.
इसलिए अब सफर पर
जब भी निकलता हूं
हर कदम हर मोड़ पर
संभल कर रोज चलता हूं.

कोई टिप्पणी नहीं: