उजाले की खोज मे
अन्धकार के पहाड़ के नीचे दब गया हूं
नव ज्योति की तलाश में
जहां सिर्फ अंधेरा सिर्फ अंधेरा
नहीं दिखता पर सुनता हूं
दम तोड़ते नन्हे बच्चों की आवाजें
बमबारी, हत्यायें, सिसकिया
अरोपों प्रत्यारोपों का दौर
प्रगति के आंकड़े
और कभी किसी का गाढ़ा खून
लिपट जाता है पैरों में
मेरे खिलाफ के महाभियोग भी गूंजता है
मैने उजाला देखा है
पर सच-सच कहता हूं,
नही उजाला मैने देखा
इस वियावान में,गहन अंध में
भला उजाला किसे दिखेगा
अब अंध तभी मिट सकता है जब
सब आखें रक्तिम सूरज हो जाये
रविवार, 17 अगस्त 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
अब अंध तभी मिट सकता है जब
सब आखें रक्तिम सूरज हो जाये
...बहुत बढ़िया ...अच्छा लगा ...धन्यवाद ...
एक टिप्पणी भेजें