विश्राम चाहता हूं
पहचान नही पाता
पास के चेहरों को
चटख चांदनी
और सूरज की रोशनी में भी
लगातार चौकन्ना रहने से
कानो की शक्ति क्षीण हो गयी है
बहरापन महसूसता हूं
आंखे तीक्ष्ण प्रकाश में
लगातार देखते-देखते
ज्योति गंवा बैंठी हैं
और हाथ लगातार
सिर का बोझ थामे
शक्तिहीन हो गए हैं
पांव चलते चलते
लहूलुहान
थक गए हैं अब
कोई छेडो़ न मुझे
विश्राम चाहता हूं
मुझे छोड़ दो
अकेले
अपने हाल पर।
गुरुवार, 14 अगस्त 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें